home page

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, डीसी ने जारी किए आदेश

हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसी बीच रेवाड़ी में स्कूलों को 23 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।
 | 
xax


Haryana News: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसी बीच रेवाड़ी में स्कूलों को 23 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। यह निर्देश 19 नवंबर से 23 नवंबर या आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

प्रदेश के कई जिलों में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब होने के चलते स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं रेवाड़ी जिले में वायु गुणवत्ता के स्तर को देखते हुए जिला के सरकारी व निजी स्कूलों में 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए स्कूल संचालक अब ऑनलाइन कक्षाएं लगाएंगे। 

बता दें कि रेवाड़ी जिले में आज यानि मंगलवार को वायु गुणवत्ता स्तर (AQI) दोपहर 12 बजे से पहले 400 पर दर्ज किया गया था। दोपहर बाद 395 पर है। ऐसे में रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा ने 23 नवंबर या आगामी आदेशों तक 12वीं तक की कक्षाएं ना लगाने जाने संबंधी आदेश जारी किए हैं। ये आदेश सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी तथा निजी स्कूलों पर जारी रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी।