home page

Haryana News: हरियाणा में आज और कल दो दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

 | 
 Haryana News: हरियाणा में आज और कल दो दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट
Haryana News: हरियाणा में रेवाड़ी और गुरुग्राम से होकर चलने वाली कई ट्रेनें 8 और 9 जून को रद्द रहेंगी, जबकि कुछ के समय में बदलाव किया जाएगा। 

इनमें चार ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी और एक-एक ट्रेन के समय बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही 6 ट्रेनों के रूट बदला गया है। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से सफर कर रहें है तो पहले यहां पूरी जानकारी देख लें। 

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

गाड़ी नंबर 20977 और गाड़ी नंबर 20978 अजमेर से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन 9 जून को रद्द रहेगी। 

गाड़ी नंबर 09635 जयपुर-रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन और गाड़ी नंबर 09636, रेवाड़ी-जयपुर जाने वाली ट्रेन 9 जून को रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर 12414, जम्मू तवी-अजमेर जाने वाली  ट्रेन 8 जून को जम्मूतवी से चलेगी और ये ट्रेन खातीपुरा तक संचालित होगी। वहीं, खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 

गाड़ी नंबर 12413, अजमेर-जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी। ये ट्रेन अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर 12015, नई दिल्ली-अजमेर जाने वाली ट्रेन 9 जून को नई दिल्ली से चलेगी और यह ट्रेन खातीपुरा तक संचालित होगी। वहीं खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। 

WhatsApp Group Join Now

गाड़ी नंबर 12016, अजमेर-नई दिल्ली ट्रेन 9 जून को अजमेर के जगह खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग में होगा बदलाव

गाड़ी नंबर 14733, बठिंडा-जयपुर जाने वाली ट्रेन 8 जून को बठिंडा से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा  बदले हुए मार्ग रेवाड़ी-रींगस-जयपुर से होकर संचालित होगी और मार्ग में  नारनौल, डाबला, अटेली, निजामपुर, मांवडा,  श्रीमाधोपुर, चौमू सामोद  नीमकाथाना, कांवट, रींगस और ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर रुकेगी।