home page

Haryana News; हरियाणा में 500 करोड़ की जमीन हथियाने की कोशिश, फर्जी लेटर मामले में केस दर्ज ​​​​​​​

 | 
  Haryana News; हरियाणा में 500 करोड़ की जमीन हथियाने की कोशिश, फर्जी लेटर मामले में केस दर्ज ​​​​​​​
पंचकूला- 500 करोड़ की जमीन हथियाना के प्रयास का मामला 

पंचकूला सेक्टर 5 थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज 

मुख्य सचिव के आदेश पर पंचकूला में केस दर्ज 

पंचकूला क्राइम ब्रांच कर रही है मामले की जांच 

मंत्रिमंडल के फर्जी लेटर से जमीन हथियाने की थी प्लानिंग 

मनोहर काल में हुई मीटिंग का हवाला देकर बनाया था फर्जी नोट 

पत्र में 15 और 21 दिसंबर 2023 की तारीख लिखी हुई है

फर्जी नोट के जरिए 500 करोड़ जमीन हथियाना का था प्लान 

तीन दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास पहुंची थी शिकायत 

CID के आलोक कुमार मित्तल मामले की जांच में जुटे 

पुलिस महानिदेशक शत्रु जीत कपूर भी कर रहे हैं जांच