हरियाणा ओलंपिक संघ के कप्तान मीनू बैनीवाल होंगे नये अध्यक्ष, महासचिव पद पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार

HOA (हरियाणा ओलंपिक संघ) के चुनाव को लेकर 30 मार्च 2025 को चुनाव होने हैं। इस चुनाव में हरियाणा प्रदेश के कई दिग्गजों ने ताल ठोकी है। आज शुक्रवार को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को महासचिव पद पर हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, अध्यक्ष पद पर बीजेपी नेता व समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल, उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी नेता मुकेश शर्मा और हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के खेल अधिकारी रविंदर पन्नू ने सह सचिव पद के लिए नामांकन कर दिया है। आपको बता दें कि पन्नू पेरिस ओलंपिक-2024 में भारतीय टीम के सलाहकार रहे हैं।
इसी के साथ ही 5आईएएस अधिकारियों ने भी नामांकन किया है। ये 5 IAS अधिकारी प्रदेश के 5 जिलों को उपायुक्त हैं। इनके अलावा प्रदेश में सक्रिय कई बड़े खेल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया है।
सूत्रों के अनुसार मंत्री कृष्ण लाल पंवार, बीजेपी नेता मीनू बेनीवाल, मुकेश शर्मा, खेल अधिकारी रविंदर पन्नू सहित अन्य कई हस्तियों की विजय तय मानी जा रही है। इनके सामने किसी ने नामांकन नहीं किया है। ऐसे में केवल अब औपचारिकता रह गई। आज नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद कुछ दिग्गजों के नाम पर निर्विरोध जीत की मुहर लग सकती है।
आपको बता दें कि ऐलनाबाद हलका के गांव तरकांवाली निवासी मीनू बैनीवाल समाजसेवी के रूप में लंबे अरसे से कार्य कर रहे हैं और उनका ऐलनाबाद क्षेत्र में काफी प्रभाव हैं। विधानसभा चुनाव के पूर्व जेजेपी छोड़कर वे बीजेपी में शामिल हुए थे।
आपको ये भी बता दें कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने प्रदेश में मनोहर लाल की दूसरी सरकार में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रकार से मंत्री कृष्ण पंवार के प्रशासनिक अनुभव और सरकार में उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए उन्हें इस पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है।