HARYANA पंचायत कम्प्यूटर ऑप्रेटर संघ ने किया प्रदर्शन
mahendra india news, new delhi
हरियाणा पंचायत कम्प्यूटर ऑप्रेटर संघ की ओर से बीएमएस जिला मंत्री चरणजीत वर्मा, सिरसा सीपीएलओ जिला प्रधान संजय व जिला सीपीएलओ कोषाधिकारी दिनेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तर पर प्रदर्शन किया गया। सर्वप्रथम सभी कंप्यूटर आप्रेटर बाल भवन के पास एकत्रित हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में रोष मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में लगभग 3 हजार क्रिड पंचायत लोक ऑप्रेटर (सीपीएलओ) कार्य कर रहे हैं। भर्ती के समय ऑप्रेटरों का वेतन 6 हजार रुपए तय किया गया था। अभी तक यही वेतन दिया जा रहा है, जोकि बहुत कम है। महंगाई के इस जमाने में इतने वेतन से परिवार का पालन-पोषण करना बड़ा मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पंचायत कम्प्यूटर ऑप्रेटर संघ सरकार से मांग करता है कि सीपीएलओ को न्यूनतम वेतन दिया जाए।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष नरेश जांगड़ा, एवीकेएस से जिला संगठन मंत्री जसवंत वर्मा, जिला उपाध्यक्ष हवा सिंह गिल, जिला कोषाध्य्क्ष संदीप सुथार, सलाहकार रवींद्र नाथ, सतपाल, उप प्रधान लाल खान, सह कोषाध्यक्ष अक्षय सहित समस्त सीपीएलओ साथी मौजूद रहे।
ये है कर्मचारियों की मुख्य मांग:
हमारी भर्ती टेक्निकल पद पर हुई है हमें टेक्निकल पद के समान वेतन दिया जाए। सैलरी हर महीने की 7 तारीख को दी जाए, जो हरियाणा में हर कर्मचारी को दी जाती है। रेगुलर कर्मचारी के समान जॉब सिक्योरिटी दी जाए। हमें पंचायत विभाग को सौंपा जाए।
ये था भर्ती के समय सिस्टम:
हमारी भर्ती में 2-2 पेपर लिए गए हैं (प्री क्वालीफाई एग्जाम व मेन विद नेगेटिव मार्किंग), हमारा चयन मेरिट आधार पर हुआ है। हमारे भर्ती विज्ञापन में ना ही सैलरी का जिक्र था ना ही कॉन्ट्रैक्ट का, विभाग ने ये शर्तें भर्ती होने के 8 महीने बाद निर्धारित की है, जोकि अनुचित है।
