Haryana Police AC Jacket: हरियाणा पुलिस के जवानों को मिलेगी AC वाली जाकेट, गर्मी में भी लगेगी ठंडक
जिसमें गर्मी के मौसम में तापमान 15 डिग्री तक कम रहता है। इससे धूप में काम करने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों को हीट स्ट्रोक नहीं होगा।
जानकारी के मुताबिक प्लस एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह जैकेट गुड़गांव पुलिस को दी है। कंपनी प्रबंधन की मानें तो खासतौर पर, निर्माण वाली जगहों, खदान, भट्ठियों, दुकानों जैसी खुली जगहों पर काम करने वाले लोग इसे पहनकर गर्मी से राहत पा सकतै है।
इस जैकेट से वह गर्मी के इस मौसम में हीट स्ट्रेस से होने वाली परेशानियों और थकान से बच सकते हैं। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट विष्णु शशिधरन के मुताबिक इस तकनीक को दो विकल्प पेश करने के लिए तैयार किया गया है।
पहला डिजाइन, आसपास का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम होने पर, 8 घंटे तक शरीर के लिए आरामदायक तापमान बनाए रखता है। इसमें भीतर पहनने वाली एक वेस्ट होती है, जिसमें बने एक पाउच में फेज़ चेंज मैटीरियल्स (पीसीएम) रखे जाते हैं।
बाहर पहनने वाली जैकेट, इसमें वेंटीलेशन के लिए लगे दो छोटे पंखों से जुड़ी होती है। पंखों को बिजली देने के लिए पोर्टेबल लिओन बैटरी पैक भी होता है। रोचक यह है कि इस पूरी किट का वजन 500 ग्राम से भी कम होता है।
दूसरा डिजाइन, आसपास का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर, 8 घंटे तक शरीर के लिए आरामदायक तापमान बनाए रखता है। इस डिजाइन में भी भीतर पहनने के लिए एक वेस्ट और बाहरी जैकेट होती हैं।
वेस्ट में बने चार पाउचों में फेज़ चेंज मैटीरियल्स (पीसीएम) रखे जाते हैं। इसके साथ, पहले डिजाइन की तरह ही बाहर पहनने वाली जैकेट वेंटीलेशन के लिए लगे दो छोटे पंखों से जुड़ी होती है। पंखों को बिजली देने के लिए पोर्टेबल लिओन बैटरी पैक भी होता है। इस किट का वजन दो किलोग्राम से कम होता है।