Haryana News: हरियाणा में HCS अधिकारी के सब इंस्पेक्टर पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला ?
Haryana News: हरियाणा के नारनौल में पुलिस ने एक HCS अधिकारी के पिता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि HCS अधिकारी के पिता ने बेटे की सगाई के बाद उसके ससुराल वालों से दहेज में 25 लाख रुपए लिए।
जानें क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक नारनौल शहर की रहने वाली एक महिला ने 29 सितंबर 2023 को सिटी थाना में शिकायत दी थी। महिला ने बताया कि फरीदाबाद नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर तथा HCS अधिकारी करण सिंह बागोरिया से उसकी बेटी की सगाई हुई थी।
पिता दिल्ली पुलिस में SI
करण के पिता अशोक कुमार दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। सगाई के बाद उन्होनें उनसे कहा कि उसके बेटे को नौकरी लगाने के लिए पैसों की आवश्यकता है। उन्होंने उनसे कहा था कि वह रुपए देकर बेटे को बड़ा अधिकारी बना देगा। इससे उनका भी फायदा होगा।
जिसके बाद उन्होंने अशोक कुमार को दो-तीन किस्तों में 25 लाख रुपए कहीं से अरेंज करके दे दिए और फिर करण सिंह का HCS अधिकारी बन गया।
महिला ने बताया कि जब शादी की बात करने गए तो उन्होनें कहा हमें और पैसों की जरूरत है। आप फॉर्च्यूनर कार और 50 लाख रुपए और दे दो। बेटा SDM बन गया तो उसका रुतबा और बनेगा।
शादी से किया इन्कार
महिला ने बताया कि इस पर हमने कहा कि हमारे पास जो कुछ था, वह पहले ही दे चुके हैं और कुछ नहीं है। लेकिन इसके बाद ही करण ने शादी करने से इनकार कर दिया और उनका जीजा उन्हें डराने और धमकाने लगा।
वहीं इस मामले में नारनौल के DSP हरदीप सिंह ने बताया कि आज दिल्ली पुलिस के SI को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे एक दिन के रिमांड पर सौंप दिया है। रिमांड के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।