हरियाणा पुलिस की चेतावनी, 112 नंबर पर डायल कर ये किया तो होगी कार्रवाई, SMS कर दी जानकारी
Haryana News : हरियाणा सरकार ने पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) सेवा डायल 112 शुरू की हुई है। इससे आमजन को फायदा भी मिल रहा है। इसी बीच हरियाणा पुलिस द्वारा एसएमएस कर चेतावनी दी जा रही है।
इस चेतावनी में चेताया जा रहा है कि सेवा डायल 112 करके यदि कोई व्यक्ति फेक या बोगस सूचनाएं देगा अथवा डायल 112 का दुरुपयोग करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई का प्रविधान किया जाने वाला है।
SMS करके बताया जा रहा है कि हरियाणा 112 हेल्पलाइन नंबर पर अभद्र व आपत्तिजनक वार्तालाप न करे दोषी पाये जाने पर आपके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 को अधिक प्रभावी व जन उपयोगी बनाने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार इस सेवा में कई नई सुविधाएं जोड़ने जा रही हैं। ये बदलाव एक नवंबर हरियाणा दिवस पर लागू हो जाने की उम्मीद है।
इसके तहत यदि यात्रा में आपकी गाड़ी खराब हो गई अथवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो 112 नंबर डायल करने पर पुलिस की इनोवा गाड़ी आपको और आपके परिवार को घर छोड़कर आएगी।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष 12 जुलाई को डायल 112 सेवा की शुरुआत की थी। इस सेवा के तहत 112 नंबर डायल करने पर पुलिस की गाड़ी आपके पास 10 से 20 मिनट के अंदर पहुंच जाएगी और अपराध की प्रवृत्ति के हिसाब से कार्रवाई करेगी।
पुलिस के पास अभी तक तक डायल 112 सेवा पर जितनी शिकायतें आई हैं, उनमें गैर उपयोगी और फेक होने का फीसद बहुत कम यानी तीन है।