home page

हरियाणा के पुलिसकर्मी की गाड़ी में लगी आग, धू-धू कर जलकर हो गई राख

 | 
Haryana policeman's car catches fire, burns to ashes
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के पुलिस कर्मचारी की गाड़ी में आ लग गई। जानकारी के अनुसार पता चला है कि पुलिस का एक कर्मचारी जो अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार गया था। इसके बाद वापसी में सोनीपत लौटते समय उसकी गाड़ी में अचानक आग लग गई। कुराड़ फार्म के पास गाड़ी से धुआं निकलने लगा और आग लग गई। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सनौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।


सोनीपत निवासी विजयपाल ने बताया कि उसकी पोस्टिंग क्राइम ब्रांच सोनीपत में है। वह और उसका दोस्त हरिद्वार अमावस्या का स्नान करके आ रहे थे। इसी दौरान अचानक कुराड़ फार्म के पास गाड़ी के अंदर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते चिंगारियां बाहर आने लगीं।

उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड में लगा दिया, इसके बाद नीचे उतर गए। इसके बाद गाड़ी में तेज आग लग गई। घटना की सूचना डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। इस घटना के बारे में पता चलते ही सनौली पुलिस भी इस दौरान मौके पर पहुंची।