home page

हरियाणा की राजनीति में आई गर्माहट, हलोपा-भाजपा का हुआ गठबंधन, CM का बड़ा ऐलान

 | 
 Haryana की राजनीति में आई गर्माहट, हलोपा-भाजपा का हुआ गठबंधन, CM का बड़ा ऐलान

Haryana News : आज Haryana के CM Nayab Singh Saini सिरसा के दौरे पर हैं।सबसे पहले उन्होंने सिरसा में हलोपा सुप्रीमो एवं MLA गोपाल कांडा के आवास पर पहुंचे। यहां Nayab Saini ने श्री तारा बाबा की कुटिया पर पूजा-अर्चना की।

नायब सैनी ने आज दौरे के दौरान Nayab Saini ने मीडिया को यह बयान देकर सबको चोंका दिया कि Haryana में BJP गोपाल कांडा की हलोपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। गोपाल कांडा की हलोपा (Haryana लोकहित पार्टी) NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का हिस्सा है।

सिरसा MLA एवं Haryana लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा ने कई दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के Haryana प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की थी और NDA से 15 सीटें मांगी थीं। परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से हलोपा को सिरसा और फतेहाबाद की 9 विधानसभा में से 5 विधानसभा सीटें मिल सकती हैं।

बीजेपी हाईकमान ने अभी इस गठबंधन और मुद्दों को लेकर कुछ बयान नहीं दिया है लेकिन आज CM Nayab Singh Saini ने Sirsa में हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा से मुलाकात कर साथ मिलकर चुनाव लड़ने का बयान दिया है।