home page

हरियाणा के सिरसा में हरियाणा पब्लिक हैल्थ कर्मचारी संघ ने बैठक कर लिया ये फैसला

 | 
Haryana Public Health Employees Union took this decision in a meeting in Sirsa, Haryana
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में पब्लिक हेल्थ सिरसा के कर्मचारियों की मीटिंग परिमण्डल कार्यालय के साथ पार्क में प्रदेश कार्यकरणी सदस्य भारतीय मजदूर संघ जीवन सिंह ठाकुर और जिला मंत्री चरणजीत वर्मा एवं अजय शर्मा, रवि वर्मा, नाजिर खान, सुशील कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। 

बैठक का मुख्य विषय हरियाणा पब्लिक हैल्थ क। र्मचारी संघ की सदस्यता ग्रहण करने पर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में सैंकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। मीटिंग में पहुंचे हरियाणा पब्लिक हैल्थ कर्मचारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष चांद राम चहल एवं राज्य मंत्री संदीप पानू ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संगठन हित एवं कर्मचारी हित विषय में जानकारी दी और आश्वस्त किया कि कर्मचारियों की सभी मांगों का समाधान करवाया जाएगा। 

इस दौरान पब्लिक हैल्थ सिरसा के अधीक्षक अभियन्ता महोदय को मांगों का मांग पत्र दिया। अधीक्षक अभियन्ता ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही सभी मांगों का समाधान करवाया जायगा। मीटिंग में मु य रूप से राम चन्द्र, अजय कुमार दीदार सिंह, अमरजीत, मुकेश, तरसेम, विकास, तार सिंह, प्रेमी, पवन कुमार, रवि सिंह, गगी सिंह विकी, काला, जगसीर, सुरजीत मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now