राजस्थान से आ रही हरियाणा रोडवेज बस कागदाना गांव के पास हुई खराब, रक्षाबंधन पर राखी बांधकर लौट रही महिलाएं हुई परेशान
रक्षा बंधन का पर्व देशभर में शनिवार को मनाया गया। प्रदेश हरियाणा सरकार द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए निशुल्क बस सेवाएं शुरू की गई। बस सेवाएं उस वक्तमुसीबत बन गई जब भादरा से सिरसा आने वाली बस कागदाना बस स्टैंड पर खराब हो गई। बस में अधिकतर महिलाएं सवार थी और रक्षाबंधन पर राखी बांधकर वापस लौटते समय बस खराब होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि इस दौरान आसपास के गांवों की महिलाओं ने तो मोबाइल फोन करके अपनी परिजनों को बुलाया और निजी वाहनों से अपने घरों तक पहुंची। लेकिन सिरसा या चौपटा जाने वाली महिलाओं को दूसरी बस के लिए करीब एक घंटे इंतजार करना पड़ा।
जिसमें काफी भीड़ के कारण और ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। बस परिचालक ने बताया कि यह बस शाम 5 बजे भादरा से चली थी और 5:30 बजे कागदाना बस स्टैंड पर पहुंचते ही खराब हो गई। खराब होने के बाद बस नहीं चल पाई। इस दौरान एक बार कागदाना बस स्टैंड पर लंबा जाम लग गया। बस को किसी तरह सड़क से अलग खड़ा किया गया तब जाम खुला। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान किया था लेकिन पुरानी और खस्ता हालत बसों के कारण बस खराब होने से यह बस सेवा महिलाओं के लिए काफी मुसीबत बन गई और देर शाम तक महिलाएं अपने घरों तक पहुंची।
