home page

हरियाणा रोडवेज की बस के टायरों में लगी आग, 60 लोग थे सवार

 | 
haryana roadways

हरियाणा के कलायत सामान्य बस अड्डा पर रविवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब चंडीगढ़ से सिरसा जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। इस घटना में बस चालक नरवैल सिंह और परिचालक कीमत सिंह ने तत्परता दिखाई। उन्होंने तुरंत बस में सवार 60 सवारियों को सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया।

इस घटना की सूचना उप-दमकल केंद्र को दी गई, जिसके बाद तुरंत दमकल की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकल टीमों ने आग फैलने से पहले ही आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

बस चालक नरवैल सिंह ने बताया कि घटना के पहले, गांव क्योड़क के पास बस के पिछले पहियों में ड्रमों से संबंधित तकनीकी खराबी महसूस हुई थी, जिसके कारण बस को कैथल वर्कशॉप में ले जाया गया और वहां पर सुधार किया गया। हालांकि, कलायत बस अड्डे के पास फिर से पिछले टायरों से धुआं निकलने लगा। उन्होंने बताया कि लंबे रूट पर चलते हुए कभी-कभी तकनीकी फाल्ट की वजह से लैदर व ड्रम गर्म हो जाते हैं, जिससे टायर जाम हो जाते हैं और हादसे की स्थिति बन जाती है।