home page

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने लिया फैसला, कर्मचारियों ने ये बनाई रणनीति

 | 
 हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने लिया फैसला, कर्मचारियों ने ये बनाई रणनीति
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में निजी परिवहन द्वारा रोडवेज बस का समय जबरन उठाने के विरोध में रोडवेज सांझा मोर्चा की ओर से रोडवेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता भीम सिंह चक्कां ने की। कर्मचारी नेता चमनलाल स्वामी ने बताया कि रोडवेज सांझा मोर्चा के संज्ञान में आया कि सिरसा डिपू से सूरतगढ़ के लिए सुबह 8.30 बजे रोडवेज की बस चलती है, लेकिन निजी परिवहन माफिया (वधवा बस संचालक) ने स्टेशन सुपरवाइजर रतनलाल नीमला से अपनी बस के लिए 8.25 का समय मांगा, लेकिन स्टेशन सुपरवाइजर ने समय देने से इनकार कर दिया। 

उन्होंने बताया कि पिछले करीब 30 सालों से रोडवेज बस को यह रूट अलॉट है। निजी बस को यह रूट देना जनता के भी हित में कतई नहीं है। जब निजी बस मालिक बस चलाने में कामयाब नहीं हुआ तो उसने स्टेशन सुपरवाइजन को तबादला करवाने की धमकी दे डाली, जिसे रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने इस संबंधी रोडवेज जीएम को ज्ञापन देने के साथ-साथ विभाग के उच्चाधिकारियों व परिवहन मंत्री को भी ई-मेल से शिकायत भेजकर मामले से अवगत करवा दिया है। 

अगर इसके बाद ाी निजी बस मालिक को रूट अलॉट होता है और स्टेशन सुपरवाइजर का तबादला होता है तो तमाम रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। इस संबंध में प्रदेश स्तरीय सांझा मोर्चा को भी अवगत करवा दिया गया है। इस अवसर पर चमनलाल स्वामी, भीम सिंह चक्का, रिछपाल सिंह सिधु, प्रहलाद सिंह, सीता सिंह, सतपाल सिंह, सतबीर सिंह प्रवीन कुमार, आत्माराम, शेर सिंह उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now