home page

Haryana Roadways Jobs : हरियाणा रोडवेज झज्जर में निकली इन पदों पर सीधी भर्ती, जल्दी करें Apply

 | 
 Haryana Roadways Jobs : हरियाणा रोडवेज झज्जर में निकली इन पदों पर सीधी भर्ती, जल्दी करें Apply

Haryana Roadways Jobs : अगर आप भी कोई नौकरी तलाश कर रहे है तो आपके लिए ये जानकारी महत्वपूर्ण हो सकती है नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग झज्जर ने Apprentice के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य Candidate आधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर Apply कर सकते हैं।

Organization Haryana Roadways

Post Name Apprentice

Vacancies 03

Salary/ Pay Scale As Per Rules

Job Location Jhajjar, Bhadurgarh

Last Date to Apply 19 August 2024

Mode of Apply Online

Category Haryana Apprentice Jobs

Official Website www.apprenticeshipindia.gov.in

Form Notice: 13 अगस्त 2024

Apply करने की अंतिम तिथि: 19 अगस्त 2024

दस्तावेज सत्यापन की तिथि: 20 अगस्त 2024

दस्तावेज सत्यापन का स्थान: कर्मशाला झज्जर प्रातः 10:00 बजे

योग्यता 

आवेदक 50% अंकों सहित दसवीं पास या संबंधित क्षेत्र में आईटीआई धारक होने चाहिए.

शुल्क 

WhatsApp Group Join Now

किसी वर्ग के Candidate को कोई Apply शुल्क नहीं देना है.

आयु सीमा

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु व अधिकतम आयु जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें.

Vacancy Details

COPA: 03

ऐसे करें Apply 

इन पदों पर Apply भेजने के लिए Candidate को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

सबसे पहले दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें.

Portal पर अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें.

अपनी मूलभूत जानकारी भरें.

शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव इत्यादि जानकारी भरें.

अपनी Scan की गई फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, यदि Candidate आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करें.

भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.

सफलतापूर्वक जमा होने के बाद Apply फार्म का प्रिंट आउट ले लें.

ऑनलाइन Apply करने के बाद अपना Aplication फॉर्म और सभी संबंधित दस्तावेज “General Manager Haryana Roadways, Jhajjar” पर जमा करवा दे.

Candidate का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

मेरिट लिस्ट

दस्तावेज सत्यापन

नोट: अभ्यर्थियों/ Candidate से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए Apply करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.