home page

हरियाणा के इस जिले से चंडीगढ़ का सफर होगा आसान, रोडवेज ने शुरू की सीधी बस सेवा

 | 
haryana roadways new bus jind to chandigarh

Haryana Roadways: हरियाणा परिवहन विभाग ने यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब जींद से चंडीगढ़ का सफर और भी आसान हो जाएगा, क्योंकि परिवहन विभाग ने नेशनल हाईवे 152D के मार्ग से सीधी बस सेवा को मंजूरी दी है।

ये है टाइमिंग

जींद से चंडीगढ़ के लिए यह बस सुबह 6:40 बजे रवाना होगी। यह बस सफीदों रोड से होते हुए NH-152D पर एंट्री करेगी और अंबाला होते हुए करीब 10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में चंडीगढ़ से जींद के लिए बस सुबह 10:35 बजे रवाना होगी और उसी रास्ते से होते हुए जींद पहुंचेगी।

इतना लगेगा समय

यह नई बस सेवा लगभग सवा तीन घंटे में चंडीगढ़ पहुँचाएगी, जबकि पहले जींद से चंडीगढ़ जाने में लगभग साढ़े 4 घंटे लगते थे।
इस प्रकार, समय और किराए दोनों में बचत होगी, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी।

इतने लगेगा किराया

इस नई बस सेवा में प्रति व्यक्ति किराया 240 रुपये होगा, जो पहले के किराए (250 रुपये) से 10 रुपये कम है। इस तरह यात्रियों को किराये में भी बचत होगी।

पहले के रास्ते में जो लंबा और समय-consuming सफर होता था, अब वह बहुत हद तक कम हो गया है, जिससे यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि खर्च भी घटेगा।