Haryana Roadways: रोडवेज बसों में रक्षा बंधन को लेकर महिलाओं से नहीं लिया जा रहा है किराया

mahendra india news, new delhi
भाई बहन के पवित्र पर्व को लेकर महिलाएं हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की हुई है। हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का मनोहर तोहफा दिया है। बसों में यात्रा की सुविधा मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई। बसों में महिलाओं को 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक फ्री यात्रा की सुविधा रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।
अपने 15 साल तक के बच्चों को मिलेगी फ्री सुविधा
हरियाणा रोडवेज की बसों में इस वर्ष भी फ्री यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है। जिससे ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उन्हें राखी बांध सकें। हरियाणा के सिरसा जिले के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं।
पेड़ों के बांधी राखी
सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में शाह सतनाम सिंह गल्र्स स्कूल में रक्षा बंधन पर्व मनाया गया। स्कूल की छात्राओं ने पेड़ों के राखी बांधी। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य dr. शीला पूनिया ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों का अहम योगदान है। हमें भी पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम समन्वयक रिया फुटेला का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर अध्यापिका रीना, संगीता, पूनम, किरण, मीनू, आशा अध्यापिका मौजूद रही।
स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनिया वाली में राखी प्रतियोगिता का आयोजन
गांव अरनियांवाली के स्वामी विवेकानंद स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 60 बच्चों ने भाग लिया। इसमें जूनियर विंग में दृष्टि प्रथम स्थान पर रही, दीक्षा सहारण द्वितीय स्थान पर व कल्पना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर विंग में कामना सहारण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुनीला गंडास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और वैष्णवी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन संजू वर्मा के द्वारा किया गया। डाक्टर मंजू नेहरा ने सभी विजेता प्रतियोगियों को सम्मानित किया।
फैमली प्राइड में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
सिरसा। फैमली प्राइड (लॉर्ड बुद्धा सोसायटी) स्पैशल एजुकेशन व स्पीच थेरेपी सैंटर खैरपुर सिरसा में राखी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। विशेष बच्चों व अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए। इस अवसर पर विशेष बच्चों की राखी की प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसके अलावा बच्चों की डांस प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें बच्चों ने काफी मस्ती की। इस अवसर पर विशेष बच्चों ने राखी बांधी व मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर सहप्रधानाचार्य सुरेंद्र खान ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को राखी के त्योहार के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर फैमली प्राइड से ममता बीका, प्रदीप चौहान, औमप्रकाश, पूनम, ममता सोनी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित की गई।