हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ सिरसा ने किया सिरसा डीईओ वेद सिंह का स्वागत

हरियाणा के सिरसा जिला के नवनियुक्त डीईओ वेद सिंह दहिया का शुक्रवार को हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ सिरसा (हजरस) परिवार द्वारा सुरेश रंगा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में उनका पुष्प गुच्छ, डायरी व कलम देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान डीईओ ने अध्यापकों के साथ मीटिंग की।
डीईओ ने अध्यापकों को निष्ठापूर्वक कार्य करने, नामांकन बढ़ाने पर जोर देने को कहा। डीईओ ने कहा कि सभी निष्ठापूर्वक कार्य करते रहें। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऑफिस के किसी भी कार्य के लिए आपको इंतजार या चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ेगी। नियमानुसार सभी कार्य समय पर पूर्ण करवाए जाएंगे, ताकि किसी भी अध्यापक को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। इस आश्वासन के लिए हजरस परिवार ने उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर राधाकृष्ण पटीर वरिष्ठ उप प्रधान, छोटूराम जिला उपप्रधान, संदीप खोखर जिला प्रचार सचिव, शमशेर कटारिया जिला कोषाध्यक्ष, कुलदीप जिला सलाहकार, राजेन्द्र प्रधान ऐलनाबाद, राजपाल प्रधान बड़ागुढ़ा, धर्मेंद्र प्रधान सिरसा, अजीत सिंह वरिष्ठ साथी, सुखराम सचिव रानियां, बुधराम प्रचार सचिव डबवाली, डा. विनोद कुमार, राजू कौर सचिव सिरसा, किरण रानिया, हीरा लाल वैदवाला, राजेन्द्र, प्रेम व अन्य साथी मौजूद रहे।