Haryana School Admissions: हरियाणा के स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए बदला नियम, अब इतनी उम्र वाले बच्चों को मिलेगा दाखिला
Mar 30, 2024, 09:57 IST
| 
बता दें कि इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
ऐसे सभी बच्चे, जिनकी आयु एक अप्रैल को 6 वर्ष होगी, वे कक्षा पहली में प्रवेश लेने के पात्र होंगे। ऐसे सभी विद्यार्थी, जिनकी आयु 6 वर्ष से कुछ कम होगी, उन्हें शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के नियमों की अनुपालना में 6 मास की छूट मिलेगी। अर्थात एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच ये विद्यार्थी जिस दिन भी 6 वर्ष के हो जाएंगे, इन्हें पहली कक्षा में दाखिल कर दिया जायेगा।