home page

हरियाणा के वरिष्ठ साहित्यकार डा. ज्ञानप्रकाश पीयूष राजस्थान में सम्मानित

 | 
Haryana's senior litterateur Dr. Gyan Prakash Piyush honored in Rajasthan
mahendra india news, new delhi

राजस्थान के उदयपुर मेें साहित्य मंडल श्री नाथद्वारा (उदयपुर, राजस्थान) में 5 व 6 जनवरी 2025 को हिंदी पुरोधा राष्ट्रभाषा सेनानी साहित्य वाचस्पति श्री भगवती प्रसाद देवपुरा की स्मृति में राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 


इसके प्रथम दिन के प्रथम सत्र में डा. ज्ञानप्रकाश पीयूष ने अनुशासन के अप्रतिम प्रतिमान बाबू भगवती प्रसाद और द्वितीय सत्र में बाल साहित्य आज की आवश्यकता विषय पर पत्र वाचन प्रस्तुत किया। संस्था के प्रधानमंत्री श्याम प्रकाश देवपुरा ने डा. ज्ञानप्रकाश पीयूष को शाल, अंगवस्त्र, उत्तरीय, मोतियों की माला, श्रीफल, मेवाड़ी पगड़ी, श्रीनाथजी का प्रसाद व मनोहर तस्वीर तथा बाल साहित्य भूषण मानद उपाधि पत्र प्रदान कर स मानित किया। इस स मान समारोह में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात आदि विभिन्न प्रान्तों के साहित्यकार पधारे और उन्हें भी विभिन्न मानद उपाधियां व स मान सूचक उपकरण प्रदान कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप तिलक लगा कर गौरवपूर्ण तरीके से स मानित किया गया व जिन साहित्यकारों की पुस्तकें प्रकाशित हुई, उनका विमोचन भी हुआ। 


दूसरे दिन 7 जनवरी को अशेष साहित्यकारों का स मान व बची हुई पुस्तकों का विमोचन कर राष्ट्रभाषा गान के साथ साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के प्रधानमंत्री श्यामप्रकाश देवपुरा द्वारा समारोह का समापन किया गया। पुण्यात्मा भगवती प्रसाद देवपुरा द्वारा हिंदी भाषा के विकास व बाल साहित्य-संवर्धन के महास्वप्न को उनके सुपुत्र श्यामप्रकाश देवपुरा ने पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से पूर्ण किया। विशेष-साहित्यिक समारोह को भव्य व आकर्षक बनाने हेतु मांड कलाकारों द्वारा विविध संगीतमय प्रस्तुति दी गई। जिसको आगंतुक साहित्यकारों ने भावविभोर हो कर मुक्त कंठ से सराहा।