home page

हरियाणा राज्य स्थापना दिवस: युवा और महिलाएं हरियाणा की सबसे बड़ी शक्ति: रेनू कादियान

 | 
Haryana State Foundation Day: Youth and women are the biggest strength of Haryana: Renu Kadian

mahendra india news, new delhi
हरियाणा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त हरियाणावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भगत सिंह फाऊंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू कादियान ने कहा कि यह दिन हमें हमारे गौरवशाली इतिहास, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, मेहनतकश किसानों, बहादुर सैनिकों और खेल व शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्णिम उपलब्धियों को याद करने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा केवल एक राज्य नहीं, बल्कि गौरव, शौर्य, मेहनत और संस्कारों की जीवंत पहचान है। हमारी मिट्टी में जन्म लेने वाले महापुरुषों ने देश की आज़ादी से लेकर सीमा की रक्षा, खेल के अखाड़ों से लेकर खेत-खलिहानों और उद्योग जगत तक हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। रागनी, किस्सा-कहानी, घोड़ा-गाड़ी, घूमर, छठा, फगुआ, सूरे-भठूरे, बाजरे की खिचड़ी, छाछ और साथ ही हमारी बोली-बाणियां आज भी हमें हमारी जड़ों से जोड़े रखती हैं।

कादियान ने कहा कि हरियाणा की बेटियां और बेटे न केवल देश, बल्कि विश्व में हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। चाहे वह कृषि हो, सेना, खेल, विज्ञान, प्रशासन या समाज सेवाकृहरियाणा ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है। आज आवश्यकता है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को प्रेरित करें कि वे हमारे सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों को समझें, अपनी परंपराओं को संभालें और आधुनिक प्रगति के साथ कदम मिलाएं। युवा शक्ति हरियाणा की सबसे बड़ी ताकत है, उन्हें शिक्षा, नैतिकता, स्वास्थ्य, डिजिटल कौशल और देशभक्ति के साथ आगे बढक़र प्रदेश और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने हरियाणा के युवाओं से अपील की कि वे नशामुक्त, अनुशासित और लक्ष्य-समर्पित जीवन बनाएं, समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दें और अपने परिवार, गांव तथा देश का नाम रोशन करें। नशा मुक्त हरियाणा हमारा सपना नहीं, हमारा संकल्प है और इस संकल्प में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। इस हरियाणा दिवस पर हम सब मिलकर प्रण लें कि हम एक विकसित, शिक्षित, सुरक्षित, स्वस्थ, समृद्ध और संस्कारी हरियाणा के निर्माण में योगदान देंगे।