home page

Haryana: हरियाणा में महिला ASI पर सख्त एक्शन, डिमोशन कर बना दिया हवलदार

 | 
haryana asi demotion

Haryana News: हरियाणा में एक महिला ASI पर सख्त एक्शन लिया गया है। यह घटना हरियाणा के NIT थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है, जहां महिला थाना में एक अपराध की शिकायत मिलने पर एएसआई जगवती ने उचित कार्रवाई नहीं की। इसके बाद, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर के कार्यालय से मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे, लेकिन महिला एएसआई ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया, जिस कारण उन्हें डिमोशन (Demotion) की सजा मिली।

पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए महिला एएसआई को उनके पद से हवलदार में पदावनत (Demotion) कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस कमिश्नर ने अपने आदेश में सभी कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने और कानून के दायरे में रहकर कार्य करने की सलाह दी है।

साथ ही उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लापरवाही को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि महिला एएसआई ने उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की, जिसके चलते उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की गई।