Haryana : सिरसा के चौपटा में लोडर व ट्रैक्टर की बैटरी 12 मिनट में खोलकर चोरी कर ले गये चोर
mahendra india news, new delhi
नाथूसरी चौपटा में भादरा रोड पर दुकान के समीप खड़े ट्रैक्टर व लोडर की मंगलवार तडक़े चोर चोरी करके ले गये। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखा रहा है कि दो युवक बाइक पर बैटरी चोरी करके लेकर गये। चौपटा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में आए युवकों की जांच कर रही है।
12 मिनट में चोरी कर ले बैटरी चोरी
गांव नाथूसरी कलां निवासी रघुवीर कड़वासरा की प्रतिष्ठान के समीप ट्रैक्टर व लोडर खड़े हुए थे। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखा रहा है कि मंगलवार को सुबह 4 बजकर दस मिनट पर एक युवक सडक़ पर रैकी कर रहा था। इसी के साथ दूसरा युवक लोडर व टै्रक्टर की बैटरी खोलकर ले जा रहा है। इसके बाद 12मिनट में चोरी बैटरी करने के बाद चोर बाइक पर ले जा रहे हैं।
चौपटा की तरफ गये युवक
ट्रैक्टर व लोडर की बैटरी चोरी करने के बाद दोनों युवक बाइक पर ले गये। सीसीटीवी में पता चल रहा है कि दोनों युवक बाइक पर बैटरी चौपटा की तरफ ले जा रहे हैं। गांव नाथूसरी कलां निवासी रघुवीर कड़वासरा ने बताया कि चोर की बारे में पुलिस को सूचना दी है। सीसीटीवी में फुटेज के अंदर दो युवक बाइक पर बैटरी चोरी कर ले गये।