home page

हरियाणा: sirsa में सडक़ हादसे के अंदर कोचिंग सेंटर संचालक सहित तीन की मौत, कार पेड़ से टकराई

फतेहाबाद व सिरसा में कोचिंग सेंटर चलाता था, हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई

 | 
हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में सडक़ हादसे के अंदर कोचिंग सेंटर संचालक सहित तीन की मौत हो गई। घटना राष्ट्रीय राज मार्ग नंबर 9 पर स्थित गांव कोटली के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर सडक़  किनारे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद गड्ढों में पलट गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

फतेहाबाद जिला के गांव खैरातीखेड़ा निवासी नरेश कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को फतेहाबाद से उसका चचेरा भाई सोनू, सिरसा की एमसी कॉलोनी निवासी संजना व हुडा सेक्टर-20 निवासी बलराज कार में सिरसा आ रहे थे। नेशनल हाईवे पर उनकी कार शाम करीब 5 बजे अचानक गांव भावदीन के समीप अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर गई और तेज र तार के चलते सामने खड़े पेड़ से टकराकर कई पलटे खाती हुई गड्ढों में जा गिरी। 

24 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव, कई प्रदेशों के अंदर भारी बरसात को लेकर अलर्ट

हादसा इतना भयभीत करने वाला था कि दूर-दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के काफी सं या में लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। लोगों ने तीनों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को ही मृत घोषित कर दिया। 

WhatsApp Group Join Now


इनके रूप में हुई पहचान
मृतकों की पहचान सोनू, संजना (22) व 40 वर्षीय बलराज के रूप में हुई है। सोनू फतेहाबाद व सिरसा में कोचिंग सेंटर चलाता था। परिजनों ने बताया कि संजना कोचिंग सेंटर पर काम करती थी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाऊस में रखवाया। पुलिस ने रविवार सुबह तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।