home page

Haryana Vidhan Sabha Commetty: हरियाणा विधानसभा की कमिटियां गठित, देखिए पूरी लिस्ट

हरियाणा विधानसभा की कमिटियां गठित, देखिए पूरी लिस्ट
 | 
रियाणा विधानसभा की कमिटियां गठित, देखिए पूरी लिस्ट

Haryana Vidhan Sabha Commetty: हरियाणा विधानसभा की कमिटियां गठित, देखिए पूरी लिस्ट
 

हरियाणा विधानसभा में सरकारी कामों की निगरानी समेत दूसरे कार्यों के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं। शनिवार रात हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने विधानसभा की 13 अलग-अलग कमेटियां  गठित की है। यहां देखें पूरी लिस्ट 

इसमें मंत्री बनने से चूके विधायक मूलचंद शर्मा को प्रिविलेज कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं विनेश फोगाट को एक ही कमेटी में रखा गया है, जबकि निर्दलीय सावित्री जिंदल 3 कमेटियों में शामिल हैं। इसके अलावा विपक्ष विधायकों में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद को लोक लेखा समिति (PAC) का अध्यक्ष बनाया गया है।





 

e5

dfddddd

56

gddddddddr