Haryana Weather Update: हरियाणा, दिल्ली व पूर्वी राजस्थान में बदला मौसम, अगले 3 घटों में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 8 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने तथा बीच-बीच में आंशिक बादल तथा धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।
परंतु एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 5 जून रात्रि से 7 जून के दौरान राज्य के उत्तरी व दक्षिण पश्चिमी जिलों में कुछ एक स्थानों पर गरजचमक व हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट संभावित परंतु इस के बाद मौसम खुश्क व गर्म संभावित।
अगले 1 से 3 घण्टो में सोनीपत, दिल्ली, झज्जर, गुड़गांव, रेवाड़ी, नूह, पलवल, फरीदाबाद, बागपत, गाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध बगर, अलीगढ़, बुलन्दशहर, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर जिले में आँधी व गरज़ के साथ हल्की बारिश होगी। शाम बाद कई अन्य जगह भी बरसात संभव है।