हरियाणा में मंदिर जा रही युवती का अपहरण कर कार सवार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, सभी आरोपी सीसीटीव में हुए कैद
हरियाणा की बड़ी खबरों में रेवाड़ी से हैं। रेवाड़ी शहर के धारूहेड़ा में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां पर सोमवार को कार सवार 4 युवकों ने युवती का पहले अपहरण किया। इसके बाद युवती का सामूहिक दुष्कर्म किया।
मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपी उसे एक होटल में ले जाने की फिराक में थे तभी युवती ने जोर से शोर मचा दिया। इसके बाद डर से सभी छोड़ वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार युवती मंदिर रहा थी। रेवाड़ी के धारूहेड़ा कस्बा के एक मोहल्ला में रहने वाले युवती को राजस्थान के खैरथल जिला में स्थित एक होटल में ले गए।
बताया जा रहा है कि वह कमरा लेने की कोशिश कर रहे थे तभी कार में बैठी युवती ने शोर मचा दिया, इसके बाद आरोपित भाग गए। इसके बाद युवती से बात करने के बाद होटल मालिक ने खैरथल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और धारूहेड़ा थाना से महिला पुलिस टीम को बुला युवती को हवाले कर दिया।