home page

हरियाणा के तीरंदाजों का राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन, इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

 
Haryana's archers selected for national championship, these players were selected
 | 
news
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के उमरा, हांसी में आयोजित हरियाणा राज्य ट्रायल में अंडर-13 श्रेणी के प्रतिभाशाली तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हार्दिक पूनियां पुत्र अभिनव पूनियां, हार्दिक सहारण पुत्र रामनिवास और हिमांशु पुत्र लक्ष्मीनारायण का चयन राष्ट्रीय किड्स नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। 


ये तीनों खिलाड़ी भगत सिंह स्टेडियम, सिरसा में प्रशिक्षक करण सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अब वे हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए गुंटूर, आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जहां उनका मुकाबला पूरे भारत से आए प्रतिभाशाली तीरंदाजों से होगा। खेल जगत और कोचिज ने इन उभरते हुए तीरंदाजों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।