HARYANA के आयूस कासनिया ने विश्व सैन्य गेम्स में जीता रजत पदक
ईरान के तेहरान शहर में सम्पन्न हुई विस्व सैन्य वॉलीबॉल चेम्पिनशिप में सिरसा जिले के गांव नाथूसरी कलां के वॉलीबॉल खिलाड़ी आयुष कासनिया ने जिले का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। आयुष ने भारतीय सेना टीम से खेलते हुए अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल मैच में श्रीलंका और सेमीफ़ाइनल में उज्बेकिस्तान को भारतीय टीम ने 3-0 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया और रजत पदक प्राप्त किया।
जेसीडी में हुआ भव्य स्वागत
भारतीय सैन्य टीम के मिडिल ब्लॉकर खिलाड़ी आयुष का सिरसा पहुंचने पर जेसीडी वॉलीबॉल ग्राउंड में वॉलीबॉल खिलाड़ियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के डिप्टी डायरेक्टर डा.जयप्रकाश रजिस्ट्रार डा.सुदांशु गुप्ता,खेल अधिकारी अमरीक सिंह,कोच राहुल बैनीवाल, नाथूसरी के पूर्व सरपंच रणजीत कासनिया, दयानन्द स्कूल के चेयरमैन भरत सिंह, एथलेटिक्स कोच प्रकाश सुथार, जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव मुकेश कासनिया आदि लोगो ने फूल मालाये पहनाकर विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया।