सहकारिता समिति में हरियाणा की प्रथम महिला समिति प्रधान विमला सिंवर मुख्यमंत्री नायब सिंह से सम्मानित
हरियाणा राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी ने महिला सहकारिता समिति, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही सिरसा शहर की प्रखर समाजसेविका विमला सिंवर को सहकारी समितियों के क्षेत्र में किए जा रहे बेहतरीन प्रयासों के लिए गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में स मानित कर प्रोत्साहित किया और अन्य महिलाओं के लिए उन्हें प्रेरणा स्त्रोत बताया।
बता दें कि बिमला सिंवर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ड्रोन दीदी का अवार्ड दिया जा चुका है।
समाजसेविका विमला सिंवर ने बताया कि महिला सहकारिता समितियों में वर्तमान समय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहकारिता समिति का अह्म रोल रहेगा। सिंवर ने कहा कि महिला आज अबला नहीं, बल्कि सबला है। नारी शक्ति ने अपने अनुभव व बुलंद हौंसलों से ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर दूसरी महिलाओं के लिए उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। विमला सिंवर ने बताया कि उनकी दी सिरसा साक्षी फ्रूट एंड वेजिटेबल कोऑपरेटिव महिला समिति को आज पूरे हरियाणा में स मान दिया है। संस्था द्वारा महिलाओं के गु्रप बनाकर उनको सहकारी बैंक के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।
समिति की महिला सदस्यों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को सहकारी स मेलनों में बिक्री कर महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा समिति सदस्यों को सहकारी संस्थाओं इफको, कृभको हैफेड के उत्पादों को अपने ब्रिकी केन्द्रों के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है। समिति सदस्यों को उचित दामों पर कृषि उत्पाद, खाद, बीज, कीटनाशक, स्प्रे पंप इत्यादि उपलब्ध करवाने के साथ-साथ ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।