home page

सिरसा में बाबा बिहारी जी के 54वें महापरिनिर्वाण दिवस पर हवन और भंडारे का आयोजन

 | 
Havan and Bhandara organized in Sirsa on the 54th Mahaparinirvan Day of Baba Bihari Ji
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में श्री बाबा बिहारी जी के 54वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रानियां रोड स्थित बाबा बिहारी समाधि स्थल पर सर्वमंगल कामना को लेकर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें यजमानों और बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली। श्री बाबा बिहारी स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान गोबिंद कांडा ने विधिवत पूजन और आरती के बाद  भंडारे का शुभारंभ किया।

यज्ञ में श्री बाबा बिहारी स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान गोबिंद कांडा ने मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर आयोजित हवन में यजमानों ने सपरिवार आहुतियां डाली। पंडित रूपराम जोशी और उनके सहयोगियों ने हवन-यज्ञ संपन्न करवाया। बाबा बिहारी समाधि के मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर, पंडित रूपराम जोशी की देखरेख में हवन यज्ञ हुआ। 

इस दौरान गोबिंद कांडा, यजमानों और श्रद्धालुओं ने  आहुतियां डालकर सभी की सुख शंाति और समृद्धि की कामना की।  इस मौके पर श्री बाबा बिहारी स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व प्रधान महेश सुरेकां और उनकी धर्मपत्नी, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर ने भी आहुतियां डाली।  इससे पूर्व गोबिंद कांडा उनके पुत्र धैर्य कांडा ने बाबा बिहारी जी की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया और पूजा अर्चना की। इसके बाद गोबिंद कांडा और उनके पुत्र धैर्य कांडा ने श्री बाबा बिहारी जी की प्रतिमा पर शॉल ओढा़ई और फल-फूल व मिष्ष्ठान आदि चढ़ाकर पूजन किया।  बाद में आरती की।
इसके बाद गोबिंद कांडा, समाधि के मुख्य सेवक गुलाबराय गुज्जर  ने ब्राहमणों और यजमानों को भोज करवाया साथ ही उन्हें यथा योग्य दान दक्षिणा दी। बाद में भंडारा शुरू हुआ। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने श्रद्धालुओं व प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  सिरसा संत-फकीरों की धरा है। उन्होंने कामना की कि संतों की कृपा सभी पर बनी रहें और सभी का मंगल हो। 

WhatsApp Group Join Now


इस अवसर पर बाबा हरपाल दास मुख्य संचालक डेरा बाबा शिवराम दास, अनिल कुमार बांसल, महेश सुरेकां, नरेश मिढा,  प्रवीन नरूला, बलजिंद्र सिंह नरूला,   इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर,  अशोक मेहता, पंडित रूपराम जोशी,  अश्वनी नरूला, दीपक गुप्ता, गुरमुख कोचर, प्रदीप मित्तल, अनिल मिढा,  देवेंद्र कुमार, जगदीश गुज्जर, गोपाल सर्राफ, कृष्ण गोपाल गोयल,अनिल मिढा, प्रवीन मिढ़ा,  बलजिंद्र नरूला, अश्वनी नरूला, मीता गिल,  हरपेज ढिल्लों, मोहित जोशी, पहलाद शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव,तनिश डावर, शरद मदान, सुरेंदर वत्स  आदि मौजूद थे।