home page

सीडीएलयू में नववर्ष के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन

 | 
Havan organized in CDLU on the occasion of New Year

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा में नववर्ष के शुभारंभ पर शांति, सकारात्मकता एवं विश्वविद्यालय परिवार के सर्वांगीण कल्याण की कामना को लेकर हवन हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार के आदेशानुसार सीडीएलयू के शोभा देवी रामानंद बंसल भारतीय ज्ञान प्रणाली केंद्र (एसडीआरबीसीआईकेएस) द्वारा  विश्वविद्यालय परिसर स्थित लाल बहादुर शास्त्री ब्लॉक के पुराने कैश काउंटर के समीप आयोजित किया गया।

इस केंद्र की निदेशक डॉ संजू ढुल्ल ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया की विश्वविद्यालय समुदाय के मानसिक कल्याण और आंतरिक शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार  ने मुख्य यजमान के रूप में हवन सम्पन्न किया।



इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने सभी उपस्थित जनों को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि भारतीय परंपरा में हवन जैसे वैदिक अनुष्ठान सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

नववर्ष के प्रारंभ में इस प्रकार के आयोजन विश्वविद्यालय में शांति, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में सहायक होते हैं।उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। हवन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष, शाखा अधिकारी, शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

WhatsApp Group Join Now