SIRSA के डेरा श्योराम दास में सूर्य तपस्या पूर्ण होने पर करवाया हवन व भंडारा
May 28, 2025, 19:40 IST
| 
mahendra india news, new delhi
SIRSA के डबवाली रोड स्थित डेरा बाबा श्योरामदास में देशवासियों की खुशहाली के लिए मुख्य सेवक बाबा हरपाल दास की 11 दिनों की सूर्य तपस्या पूर्ण होने पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह डेरे में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें उपस्थित महानुभावों में आहूति डालकर पुण्य कमाया। इसके बाद लंगर भंडारे का शुभारंभ किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि मुख्य सेवक बाबा हरपाल दास ने 11 दिनों में सवा तीन घंटे की तपस्या (सुबह 11 से 2:15 बजे तक) की। उनके साथ गांव मोरीवाला स्थित डेरा के संचालक बाबा विजयदास भी सवा तीन घंटे तक धूप में खड़े रहकर तप किया।
यही नहीं बाबा विजयदास मोरीवाला डेरे में सवा महीने उलटे होकर तपस्या कर चुके हैं। बाबा हरपाल दास ने कहा कि तप करने का अपना एक महत्व है। तप से शरीर को मजबूती मिलती है। इससे पूर्व भी कई प्रकार के कठिन तप भी कर चुके हंै। इस मौके पर बाबा विजयदास मोरीवाला से, सुरेश गुज्जर, सतपाल श्रवण गुज्जर, जगदीश गुज्जर, ईश्वर गुज्जर, रणवीर गुज्जर, राजेंद्र सैनी, प्रधान अनिल बांगा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे