गांव शाहपुरियां में प्रवेश उत्सव को लेकर किया हवन, गांव के सरपंच ने किया प्रेरित

सिरसा जिला के गांव शाहपुरियां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव सत्र 2025-26 मनाया गया। सत्र की शुरुआत हवन के साथ की गई। विद्यालय में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारीसतवीर ढिढारिया, सरपंच राजकुमार कुलडिया, पूर्व सरपंच नरेश सिहाग, शक्कर मंदोरी से सरपंच चंद जी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
गांव के सरपंच राजकुमार कुलडिया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए संदेश दिया कि वे अपने आसपास के अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए प्रयास करें, जिससे विद्यालय की छात्र संख्या में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों ने संकल्प लिया कि वे विद्यालय की प्रगति और छात्र संख्या में बढ़ोतरी के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे। हर विद्यार्थी ने यह शपथ ली कि वे अपने प्रयासों से कम से कम दो नए विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश दिलाएंगे।
प्रवेश उत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम, रंगोली के माध्यम से आए हुए मेहमानों का मन मोह लिया। सभी प्रस्तुतियां बड़ी ही शानदार रही। स्कूल प्राचार्य प्रताप सिंह जी ने बताया कि इस विद्यालय में अनुशासन, संस्कार, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ शिक्षा दी जाती है। विद्यालय में हमेशा से ही बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी 100 फीसद रहता है। यहां शक्कर मंदोरी, तरकांवाली तथा अन्य गांव के बच्चे भी पढ़ने के लिए आते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य ने गांव के लोगों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाए। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य व छात्र मौजूद रहे।