हरियाणा के सिरसा में प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले को हजरस ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
हरियाणा के सिरसा में हजरस इकाई जिलाध्यक्ष सुरेश रंगा की अध्यक्षता में डा. आंबेडकर भवन सिरसा में भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले के जन्मोत्सव पर हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ सिरसा ने उनको पुष्प अर्पित किए व उनके विचारधारा व कार्यांे पर चर्चा की।
हजरस प्रेस प्रवक्ता रमेश आलड़िया ने बताया कि सावित्रीबाई फुले ने ज्योतिबा फुले के साथ मिलकर महिलाओं को शिक्षित करने के लिए बहुत ही संघर्ष किया और उनके लिए विद्यालय खोले। राजपाल खंड प्रधान बड़ागुढ़ा ने बताया कि सभी को मिलकर समाज में शिक्षा के महत्व का प्रचार-प्रसार किया जाए। समाज में शिक्षा की अलख जगाई जाए। डा. मांगेराम ने इस अवसर पर सी टेट की तैयारी के लिए एक सेट पुस्तकें अ बेडकर भवन में स्थित लाइब्रेरी में दान स्वरूप दी।
जिला सचिव शंकर लाल ने बताया कि समाज बाबा साहेब, सावित्रीबाई फुले, ज्योतिबा फुले द्वारा किये गए कार्यों को कभी भुला नहीं सकता। सभी लोगों को इन महापुरुषों से प्रेरणा लेकर इनकी विचारधारा पर चलना चाहिए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष छोटूराम रोलन, सुनील खंड प्रधान चोपटा, धर्मेंद्र कल्याण खंड प्रधान सिरसा, रविदास, अश्वनी ग्रेवाल, रविन्द्र सिंह जिला संगठन सचिव, रविंद्र चौहान सलाहकार राज्य कार्यकारिणी, राजू कौर सचिव, अजय पातलान, श्रवण, सुखराम, डा. मांगेराम, मोहनलाल सचिव डबवाली आदि उपस्थित थे।