शीश का दानी भंडारा समिति सिरसा : खाटू श्याम जी हारे का सहारा है : मनीष सिंगला

हरियाणा के सिरसा मेंं शीश का दानी भंडारा समिति, सिरसा द्वारा खाटू श्याम जी में दशमी की पावन ज्योत करने व माता स्व. सुशीला देवी एवं दादा रामस्वरूप सिंगला की पुण्य स्मृति में भंडारे का आयोजन किया। खाटू श्याम जी की पावन ज्योत उनके परम भक्त एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष सिंगला ने की।
समाजसेवी मनीष सिंगला ने कहा कि खाटू श्याम जी हारे का सहारा है। जब इंसान हर जगह से हार जाता है और सच्ची श्रद्धा के साथ खाटू श्याम जी के पास जाता है, तो वो उसका हाथ इस तरह थामता है कि सभी कष्ट खत्म हो जाते हैं। खाटू श्याम जी में भंडारा लगाना बहुत बडी सेवा है। मनीष सिंगला ने कहा कि मां से बड़ा कोई भी नहीं है। उससे बड़ा रक्षक, शुभचिंतक, यौद्धा व दोस्त भी नहीं है। अपने जीवन को खतरे में डालकर इस न्म को मां ही दे सकती है। उसकी पूजा से बड़ी कोई पूजा नहीं है। उन्होंने सभी से आग्रह कि मां देवी का रूप है उसकी पूजा करें, उसके मान-सम्मान को कभी ठेस न पहंचाए।
शीश के दानी भंडारा समिति के सभी सदस्यों ने समाजसेवी मनीष सिंगला को श्याम नाम का पटका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस पावन अवसर पर ओडिशा कटक से आए संजय शर्मा, विनोद सरावगी, यमुनानगर से अजय अग्रवाल, चंडीगढ़ से डा. ओम पाल सैनी, महेश चौहान, सुनील घई, सिरसा से जेपी गुप्ता, मनीष गुप्ता, सांवरमल गुर्जर, राजिंदर रेणु, अंग्रेज बठला व दीपू गनेरीवाला उपस्थित थे।