home page

SIRSA के एडवोकेट प्रदीप मेहता के जन्मदिन पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

 | 
Health check-up camp organised on the birthday of SIRSA's Advocate Pradeep Mehta

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। लायंस क्लब सिरसा द्वारा एडवोकेट प्रदीप मेहता के जन्मदिन के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन, सिरसा में बीपी एवं ब्लड शुगर जांच कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन क्लब के प्रधान कृष्ण गुंबर, जिला बार संघ के प्रधान गंगा राम ढाका ने संयुक्त रूप से किया।

सर्वप्रथम सभी ने एडवोकेट प्रदीप मेहता को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर जिला बार संघ के प्रधान गंगाराम ढाका ने जन्मदिन व अन्य खुशी के अवसरों पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा देते हंै। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच भी हो जाती है, जिससे हमें बिमारियों का पता चलता रहता है।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे भी अपने घरों में खुशी के अवसरों पर इस प्रकार के सामाजिक सरोकार को बढ़ावा दें। इस मौके पर लायंस क्लब के प्रधान कृष्ण गुंबर ने एडवोकेट प्रदीप मेहता को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि एडवोकेट प्रदीप मेहता पूरा परिवार समाजसेवा से जुड़ा हुआ है और इस प्रकार के सामाजिक कार्य लगातार परिवार की ओर से जारी रहते हंै।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि हम सभी को इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। शिविर में सैकड़ों अधिवक्ताओं की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर सचिव हरदीप सिद्धू, डा. एस पी शर्मा, एम पी सिंगला, नकुल मोहंता, पुनीत मित्तल, साधना मित्तल, मनिक मेहता सहित बार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।