home page

हरियाणा प्रदेश के इस विभाग में फर्जी वर्क स्लिप घोटाले में मोटी कार्रवाई; तीन इंस्पेक्टर कर दिए सस्पेंड

 | 
Heavy action taken in fake work slip scam in this department of Haryana; three inspectors suspended
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश की बड़ी खबरों में श्रम विभाग में वर्क स्लिप घोटाले में 3 श्रम इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। हरियाणा प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल विज के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। जांच में पाया गया कि इंस्पेक्टर ने फर्जी वर्क सर्टिफिकेट मंजूर किए थे। इस बारे में पता चला है कि विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। इस मामले की पूरी जांच होने तक भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

जानकारी के अनुसार पता चला है कि इन इंस्पेक्टरों में बहादुरगढ़-झज्जर सर्किल-2 के श्रम निरीक्षक राज कुमार, सोनीपत सर्किल-2 के रोशन लाल और फरीदाबाद सर्किल-12 के धनराज शामिल हैं। इस मामले में पंचायत विभाग के कुछ आरोपित अधिकारियों को भी निलंबित करने की तैयारी है। श्रम मंत्री अनिल विज के निर्देश पर श्रम आयुक्त डॉ. मनीराम शर्मा ने तीनों श्रम निरीक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।