आज हरियाणा, पंजाब में मूसलधार बरसात, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बरसात का अलर्ट
Heavy rain in Haryana, Punjab today, heavy rain alert in Uttarakhand-Himachal
मानसून की जगह जगह बरसात हो रही है। मौसम में आज सोमवार के दिन भी मौसम में बदलाव रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में आज सोमवार को भारी बारिश होने के आसार हैं। जबकि 12 और 13 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा। 14 और 15 अगस्त को राज्य भी फिर भारी बरसात हो सकती है।
वैसे देखे तो देशभर में मानसून का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई प्रदेशों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बरसात का अलर्ट है। पूर्वी-मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत में 13 से 16 अगस्त के बीच बरसात बढ़ने की उम्मीद है। पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश हो रही है। कई राज्यों में भारी बरसात के कारण बाढ़ की स्थिति हो गई।
दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही बरसात के बाद आज तेज धूप निकली हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 अगस्त को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज के साथ हल्की से कम बरसात हो सकती है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है।
उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आज भी हल्की से भारी बरसात दर्ज की गई है। जबकि मौसम विभाग ने अनुसार, अगले दो दिनों तक राज्य में कहीं भी बरसात के आसार नहीं है। व
