home page

चौपटा क्षेत्र के गांवों में झमाझम बरसात, दो दिन रहेगा मौसम खराब

 | 
Heavy rain in the villages of Chaupata area, bad weather will remain for two days
mahendra india news, new delhi

चौपटा क्षेत्र के विभ्भिन्न गांवों में मंगलवार दोपहर 4 बजे के बाद एकाएम मौसम में बदलाव हुआ। इसके बाद झमाझम बरसात शुरू हो गई। बरसात से सेमग्रस्त गांवों में नुकसान है। जहां पर गेहूं की बिजाई करने में परेशानी आएगी। वहीं दूसरी तरफ कई गांवों में बरसात से काफी फायदा मिला है। यहां पर किसानों ने सरसों व चना की बिजाई की है। 


दो दिन रहेगा मौसम खराब
मौसम में मंगलवार को अचानक बदल गया। मौसम को लेकर कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार हरियाणा राज्य में  पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 4 नवंबर रात्रि से मौसम में हल्का बदलाव आने की संभावना है जिससे 5 नवंबर को राज्य में मौसम  परिवर्तनशील रहने की संभावना है,


 इस दौरान बीच बीच में आंशिक बादलवाई तथा कुछ एक स्थानों पर गरजचमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की भी संभावना है जिससे दिन के तापमान में हल्की कमी व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित। परंतु 6 नवंबर से 9 नवंबर के दौरान  मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना  है। इस दौरान फिर से उत्तर व उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की से मध्यम गति से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now