हरियाणा में अगले तीन घंटे में इन एरिया में झमाझम बरसात, अलर्ट
Heavy rain in these areas of Haryana in the next three hours, alert issued
हरियाणा प्रदेश के अंदर वीरवार को मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इससे जगह बरसात होगी। मौसम को लेकर कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसारहकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग : अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी 31.07.2025 वीरवार सुबह*6.50 बजे दस जिलों में बरसात बताई गई है। जिसके तहत अगले तीन घंटों में अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान :
... अगले तीन घंटों में बहादुरगढ़, मानेसर, कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जींद, पानीपत, मंडी आदमपुर, हिसार, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी, चरखीदादरी, मातनहेल, झज्जर,
फरुखनगर, कोसली, नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सिवानी, लोहारू, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवाडी, नारनौल, बावल, सिरसा, मंडीडबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, ओढ़ा ब्लॉक व आसपास के क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश संभावित।
