हरियाणा के गांवों में भी अब चलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, सरकार ने योजना पर काम किया शुरू
Jan 9, 2025, 11:09 IST
| Haryana News: हरियाणा में गाँव में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब प्रदेश के गांवों में भी हाई स्पीड इंटरनेट चलेगा। सरकार ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया ही। बीएसएनएल के साथ मिलकर फ्री फाइबर टू द होम कनेक्शन दिए जाएंगे। ये कनेक्शन पंचायतों के साथ मिलकर सरकारी संस्थानों में दिए जाएंगे।
जानें क्या मिलेगा फायदा
इससे किसानों को बहुत अधिक फायदा मिलेगा। क्योंकि गाँव में बैठे बैठे अनेक ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इससे चंडीगढ़ या मुख्यालय से फाइलों की ऑनलाइन मूवमेंट तेज होगी। इस स्कीम का लगभग 1 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।
गाँव में बैठे लोगों को सरकारी कार्यों के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। इस योजना से सरकारी कार्य डिजिटल बन जाएंगे। हर पंचायत को 2 साल के लिए 10 मुफ्त FTTH कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।