home page

HKRN New Registration: हरियाणा कौशल रोजगार में भर्ती के लिए जल्द करवा लें रजिस्ट्रेशन, निकलने वाली है बड़ी भर्तियां

 | 
 HKRN New Registration: हरियाणा कौशल रोजगार में भर्ती के लिए जल्द करवा लें रजिस्ट्रेशन, निकलने वाली है बड़ी भर्तियां 

HKRN New Registration: हरियाणा में Loksabha चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं और अब आचार संहिता हटते ही बड़े स्तर पर नौकरियां निकलने वाली है। जिन लोगों ने अभी तक HKRN में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें क्योंकि 7 जून के बाद बहुत से पदों पर भर्ती निकलेगी और उन पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Loksabha चुनावों के चलते लंबे समय से आचार संहिता लागू हो गई थी जिसके चलते काफी भर्तियां बीच में ही लटक गई थी वहीं अब आचार संहिता हटने के बाद बड़े स्तर पर नियुक्तियों की तैयारियां की जा रही है।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) New Registration 2024

HKRN के लिए सिर्फ CET और HTET पास करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कोई भी आवेदन कर सकता है और चयन स्कोर के आधार पर होता है।

अगर आपकी फैमिली ID में आय 80000 या 100000 है तो आपको आय के 40 अंक मिलेंगे। अगर आय 1 लाख से 3 लाख है तो आपको 30 अंक मिलेंगे। अगर आय 3 लाख से 5 लाख है तो आपको 20 अंक मिलेंगे। अगर आय 5 लाख से ज्यादा है तो 10 अंक मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now

HKRN New Selection Process 2024: देखें कौशल रोजगार निगम कैसे होता है सिलेक्शन ?

- उम्र के लिए 10 अंक मिलेंगे।
- अतिरिक्त कौशल योग्यता 05 (आईटीआई करने वालों को ही मिलेगी)
- अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 05
- सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर 10 (माता या पिता या दोनों की मृत्यु 40 वर्ष से कम उम्र में हुई हो)
- सीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवार के लिए अंक 10
- ईज आफ डेप्लॉयमेंट 10
- अगर देश की सरकार में काम का अनुभव है तो 10 (प्रति वर्ष 1 अंक और अधिकतम अंक 10 वर्षों के लिए दिए जाएंगे)