HKRN में फ्रेश रजिस्ट्रेशन फिर से हुए शुरू, जानें कैसे करें आवेदन
Dec 22, 2024, 21:34 IST
| ![hkrn new registration](https://mahendraindianews.com/static/c1e/client/102772/uploaded/64becdc2c17b316265d499c300008def.jpg)
HKRN Registration: हरियाणा के युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने फ्रेश रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है, जिसके माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार सरकारी और अनुबंध आधारित नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण प्रक्रिया
उम्मीदवारों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
वेबसाइट: https://hkrnl.itiharyana.gov.in
योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और अन्य योग्यता पद के अनुसार होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक विवरण भरें।
दस्तावेज़ों को अपलोड करें।
फॉर्म को सबमिट करें।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाता विवरण
फोटो और हस्ताक्षर