फूलों, तिलक व इत्र की होली के साथ मनाया खाटू श्याम धाम में होली महोत्सव
Holi festival celebrated in Khatu Shyam Dham with Holi of flowers, Tilak and perfume

हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में श्री श्याम परिवार द्वारा होली का पर्व धूमधाम व हर्षाेल्लास से मनाया। खाटू जी मंदिर के प्रवक्ता दीपेश गोयल ने बताया कि मंदिर के पुजारियों रामशरण गौतम, उमेश गर्ग व विजेंद्र सिंह ने बाबा श्याम को तिलक लगाकर होली पर्व का शुभारंभ किया।
इसके बाद सभी भक्तों को तिलक लगाकर होली का उत्सव मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने तिलक, फूलों व इत्र की होली भी खेली। श्रद्धालुओं ने चंग धमाल पर नृत्य कर खूब आनंद उठाया। जयपुर से पधारे सुनील शर्मा व प्रवीन पारीक ने राजस्थानी धमाल पर बाबा श्याम के भजनों की अमृतवर्षा की भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सर्वप्रथम मंदिर कमेटी के प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता ने गणेश वंदना से भजन संध्या कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद कलाकार सुनील शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से बैठे खाटू में लगाकर दरबार श्याम धणी राज करे, कीर्तन की है रात-बाबा आज थाने आणो है, खर्चा भेज दे सांवरिया फागन मेलो आयो रे, बाबा श्याम के दरबार मची रे होली बाबा श्याम...भजन प्रस्तुति देकर उपस्थित को खूब रिझाया। तत्पश्चात कलाकार प्रवीन पारीक ने चंग धमाल से सास उडीके-मेरी ननद उडीके, नैना नीचा करले श्याम से मिलावे निताई, गलती तेरी है सरकार, फागण दिखा देयो इक बार, बाबा नाचन दे तेरे भक्तां ने, तेरो खूब सजो शृंगार बाबा नाचन दे, काल रात ने सपणो आयो बाबो हेला मारे, मंदिर में मेरो मन नहीं लागे, मन्ने ले चालो सागे, तुम झोली भर लो भक्तों, रंग और गुलाल से मेरा श्याम बड़ा रंगीला, बाबा श्याम बड़ा रंगीला, मस्तियां बरसेगी कीर्तन में...से श्रद्धालुओं को अपने संग जमकर झुमाया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम दोपहर बाद तक चला। इसके बाद आरती की गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई।
इस मौके पर संजीव गुप्ता, प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, संजीव रातुसरिया, सुनील गुप्ता, प्रदीप रातुसरिया, सुमित नुहियांवाली, रामकिशन तंवर, राजेश बांसल, अनिल बांसल, शिवरत्न, रमेश गोयल, कपिल शर्मा, मोहित महेश्वरी, सुमित चौधरी, सन्नी चावला, राजेश बंसल, दीवांश गुप्ता, संतोष रातुसरिया, सरोज अग्रवाल, रेखा रातुसरिया, पूनम रातुसरिया, सरोज बाला, सुषमा मुंदड़ा, किरण, मोनिका रातुसरिया, सरोज बांसल, दिव्या चावला, ममता तंवर, सुमन मोंगा सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित थे।