home page

होली महोत्सव: सिरसा के रेलवे पार्क में धूमधाम से मनाया जाएगा होली महोत्सव: नरेंद्र योगी

 | 
Holi Festival: Holi festival will be celebrated with great pomp in Sirsa's Railway Park: Narendra Yogi
mahnedra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिले के अंदर महात्मा बुद्ध योग संस्था की एक बैठक स पन्न हुई, जिसमेंकाफी संख्या में संस्था के सदस्यों ने भाग लिया। यह बैठक नरेंद्र योगी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में फैसला हुआ की इस बार होली महोत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाने के लिए शहर के संगीत कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा, जो अपने गीतों के द्वारा लोगों का मनोरंजन करेंगे। 


उन्होंने बताया कि इस बार 9 मार्च को होली महोत्सव सिरसा के रेलवे पार्क में मनाया जाएगा, जिसमें बाहर से आए कलाकारों द्वारा झांकी और फूलों की होली खेली जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा होंगे। 

इस अवसर पर सोनू अठवाल, राजेश बिडलान, वीना चौहान, सुभाष तरड़, मनोज शर्मा, सरिता सोनी, पृथ्वी चौहान, कुलदीप बेदी, रवि घारू, डा. बबलू मनचंदा, नौरंग चंदेल, विशाल अरोड़ा, सतीश गोयल, गजेंद्र शर्मा, विजय सोनी, वीरेंद्र नागपाल आदि ने भाग लिया। अंत में संस्था के प्रधान नरेंद्र योगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।