home page

होमगार्ड जवानों को यूपी के समान 58 प्रतिशत दिया जाए महंगाई भत्ता: रघुवीर सिंह दहिया

Home Guard jawans should be given 58 percent dearness allowance like in UP: Raghuveer Singh Dahiya
 | 
Home Guard jawans should be given 58 percent dearness allowance like in UP: Raghuveer Singh Dahiya

mahendra india news, new delhi
सिरसा। ऑल इंडिया होमगार्ड एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह दहिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी 58 प्रतिशत का महंगाई भत्ता यूपी होमगार्ड के जवानों को देने का आदेश 30 अक्टूबर 2025 को जारी किया जा चुका है। ऐसे में हरियाणा व अन्य राज्यों के जवानों को भी बढ़ा हुआ 58 प्रतिशत महंगाई भत्त्ता दिया जाए।

 

 

एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रपाल तंवर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी 58 प्रतिशत का महंगाई भत्ता यूपी होमगार्ड के जवानों को देने का आदेश 30 अक्टूबर 2025 को जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य सरकार ने अंशकालीन व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों विभिन्न विभागों बोर्ड निगम और सार्वजनिक उपक्रम में कार्यरत वेतन भोगियों के लिए संशोधित वेतन में बढ़ोतरी की है, जो कि जनवरी 2025 से प्रभावी होगी,

लेकिन होमगार्ड जवानों को बढ़ाए हुए महंगाई भत्ते का लाभ नहीं दिया गया। होमगार्ड के जवान पुलिस जवानों की तरह कानून व्यवस्थाए चुनावी ड्यूटी, धरना ड्यूटी सहित सरकार के विभिन्न कार्यालयों में अपनी सेवाएं नि:स्वार्थ दे रहे हैं। उनको मात्र दिन का 788 रुपए ही भुगतान किया जाता है। नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार सहित सभी राज्य सरकारों से मांग की जाती है कि होमगार्ड के सभी जवानों को 58 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाए, ताकि वे भी अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर तरीके से कर सकें।

WhatsApp Group Join Now