home page

डेरा जगमालवाली के पूज्य महाराज वकील साहब के नाम पर बनेगा अस्पताल, डेरे ने दान की है 9 कनाल भूमि

 | 
डेरा जगमालवाली के पूज्य महाराज वकील साहब के नाम पर बनेगा अस्पताल, डेरे ने दान की है 9 कनाल भूमि

कालांवाली : मस्ताना शाह बलूचिस्तानी आश्रम जगमालवाली के पूज्य महाराज बहादुर चंद वकील साहब के नाम से जगमालवाली गांव में अस्पताल बनाया जाएगा।  डेरा जगमालवाली ने सरकार को अस्पताल बनाने के लिए कालांवाली- डबवाली मार्ग पर जमीन दान में दी है। यहां बिल्डिंग बनाई जाने संबंधी कार्य शुरू कर दिया गया है। अस्पताल भवन का शुभारंभ डेरा के महाराज बीरेंद्र सिंह ने रविवार को ईंट रखकर किया।

इस मौके पर महाराज बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस अस्पताल का नाम पूज्य महाराज वकील साहब के नाम पर रखा जा रहा है।

अस्पताल के बनने से  जगमालवाली व आसपास के कई गांव के लोगों को लाभ पहुंचेगा। इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से अधिक मजबूत होगी और लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में डेरा अपना सहयोग करेगा।

 महाराज बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जगमालवाली गांव के लोग ने पूज्य महाराज वकील साहब से यहां अस्पताल बनाए जाने के लिए जमीन देने का आग्रह किया था।  जिसके बाद डेरा जगमालवाली की ओर से  नौ कनाल भूमि दान स्वरूप दी गई है। उन्होंने कहा कि हर आदमी को स्वास्थ्य सेवाएं जल्द मिले, इस दिशा में हम सबको मिलकर काम करना होगा।

WhatsApp Group Join Now

इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सतपाल सिंह ने कहा कि डेरा जगमालवाली की ओर से अस्पताल के लिए जमीन दान में दी गई है और यहां बिल्डिंग बनाई जाने का काम शुरू किया गया है। डेरा जगमालवाली ने गांववासियों के सुख-दुख में हमेश साथ दिया है।

उन्होंने डेरा के महात्मा बीरेंद्र सिंह का भी आभार जताया जिनके प्रयास से अस्पताल बनाए जाने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि डेरा जगमालवाली ने हर कार्य में सहयोग किया है, वैसे ही ग्राम पंचायत भी हमेशा डेरा के साथ खड़ी रही है।

इस मौके पर  डेरा के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री नंद लाल ग्रोवर, ट्रस्टी डॉक्टर अमर लाल , डेरा के साधू महात्मा सुखपाल , महात्मा सूरज जी, महात्मा गुरमेल सिंह, महात्मा नाहर सिंह, राजभिंदर सिंह, राजा जगमालवाली, गुरदास सिंह जगमालवाली,  सुखमंदर सिंह, प्रधान कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार पिपली, भूपिंदर मान, गुरप्रीत आर्टिस्ट बठिंडा, कुलवंत सिंह माखा, हरबंस सिंह सरदूलगढ़, जगसीर कुमार जग्गा कालांवाली, नरेश कालांवाली, नछत्तर सिंह जगमालवाली, बेअंत सिंह जगमालवाली, तोता सिंह नंबरदार जगमालवाली व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।