home page

हरियाणा में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

 | 
haryana weather

Haryana Weather: हरियाणा में शुक्रवार दोपहर तक घनी धुंध छाई रही, जिससे कई स्थानों पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। मौसम विभाग ने रात के समय मौसम बदलने का अलर्ट जारी किया है, जिसमें तापमान गिरने की संभावना जताई गई है। इस दौरान करनाल, पानीपत, हिसार के बालसमंद, रोहतक के कलानौर और रेवाड़ी जैसे स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य हो गई।

अन्य क्षेत्रों में विजिबिलिटी 10 से 20 मीटर तक रही। इसके कारण ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा और कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं, जैसे अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन 11 घंटे और जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली ट्रेन 8 घंटे देरी से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को बारिश के आसार भी जताए हैं। इन दो दिनों में झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात (नूंह) जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है। बाकी जिलों के लिए कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

हरियाणा कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. मदन खीचड़ ने भी बताया कि आज रात से मौसम बदलने लगेगा और धुंध की स्थिति में कमी आएगी। 11-12 जनवरी को इन सात जिलों में बारिश होने की संभावना अधिक है।