HPSC Jobs: सरकारी नौकरियों को लेकर हरियाणा में जारी हुआ ये नया आदेश, देखें क्या कहा गया...

 | 
 HPSC Jobs: सरकारी नौकरियों को लेकर हरियाणा में जारी हुआ ये नया आदेश, देखें क्या कहा गया...

HPSC Jobs: Haryana सरकार ने ग्रुप-A और ग्रुप-B पदों के लिए नियुक्ति प्राधिकारियों को Haryana लोक सेवा आयोग (HPSC) Portal के माध्यम से अपने मांग पत्र अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। Online मांग पत्र प्लेटफॉर्म https://rps.hpsc.gov पर देखा जा सकता है।

मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार ग्रुप-A और ग्रुप-B पदों के लिए मांग पत्र वर्तमान में विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा HPSC को Offline Mode में भेजे जा रहे हैं। 

इन फॉर्मों की समीक्षा के दौरान आयोग ने कई विसंगतियों को नोट किया है, जिसके कारण फॉर्म को सुधार के लिए संबंधित विभागों को वापस कर दिया गया है। इस प्रक्रिया से Bharti की समय सीमा में काफी देरी होती है।

Bharti प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आयोग ने सुरक्षा उपायों के साथ फॉर्म में त्रुटियों को कम करने के लिए एक Online मांग Portal विकसित किया है। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि केवल Online मांग पत्रों पर ही विचार किया जाएगा। आयोग द्वारा अब Offline फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

सभी प्रशासनिक सचिवों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ग्रुप-A और ग्रुप-B पदों के लिए नियुक्ति प्राधिकारी अपने मांग पत्र HPSC Portal https://rps.hpsc.gov के माध्यम से अपलोड और जमा करें।